Vision & Mission
School Vision
विवेकानन्द विद्यापीठ 'माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर' द्वारा मान्यता प्राप्त आपका अपना यह विद्यालय वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा तक शिक्षा प्रदान कर रहा है तथा सत्र 2024-25 से उच्च माध्यमिक कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग व विज्ञान वर्ग(Pcb+Pcm) में भी शिक्षा प्रदान करना शुरू हो जाएगा भविष्य में विवेकानंद विद्यापीठ समिति द्वारा स्नातक(BA,BSC,BSTC,BA BED) व अन्य स्किल कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोलने के प्रस्ताव विचाराधीन है । क्षेत्रीय युवा खेल प्रोत्साहन के तहत खेल एकेडमी खोलना भी प्रक्रियाधीन है|
School Mission
विवेकानन्द विद्यापीठ परिवार द्वारा स्थापना समय के ही आसपास का क्षेत्र शिक्षा के दृष्टिकोण से पिछड़ा होने के कारण क्षेत्र के हर परिवार के प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के मिशन 'हर घर शिक्षा' को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है|