Welcome to Vivekanand Vidhyapeeth School, Pawali

विवेकानंद विद्यापीठ शिक्षा समिति द्वारा संचालित विवेकानंद विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय पावली की स्थापना सन 2001 में जालौर जिले के भीनमाल तहसील से 13 किलोमीटर दूर पावली गांव में समस्त ग्राम वासियों की मौजूदगी में दिनांक 27 जनवरी 2001 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई साथ ही कम समय में ही विद्यालय के समर्पित अध्यापकों के अथक परिश्रम व कुशल प्रबंधन के फल स्वरुप गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए ।

Vivekanand Vidhyapeeth School

0

Campuses

0

Certified Teachers

0

Course

0

Happy Students

Director Message

Raj Patel

शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ शिक्षाविद पैदा करना नहीं है बल्कि मानवीय और संवेदनशील नागरिकों का विकास करना भी है विवेकानन्द विद्यापीठ पावली में हम सुनिश्चित करते हैं की सीखने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाए रखा जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों के पास अपने व्यक्तिगत और पारस्परिक कौशल विकसित करने के पर्याप्त अवसर हो हमारे शिक्षक अच्छी तरह से योग्य हैं और शिक्षण के लिए एक जुनून साझा करते हैं जिससे वह अपने और अपने छात्रों दोनों में सर्वश्रेष्ठता लाते हैं हमारा दृढ़ विश्वास है कि बच्चों के शैक्षिक विकास में माता पिता की भूमिका महत्वपूर्ण है माता पिता ही बच्चे के पहले गुरु होते हैं इसीलिए हम आपसी सम्मान पैदा करते हैं और माता-पिता शिक्षकों और प्रशासन के बीच निरंतर संवाद स्थापित करने का प्रयास करते हैं हम सीखने की संस्कृति बनाने पर गर्व करते हैं जहां छात्र अपने चरित्र को विकसित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रुचि व्यक्त करने या साझा करने के लिए स्वतंत्र हैं विलंबित, संतुष्टित, अखंडित नागरिक चेतना और हार ना मानने की इच्छाएं यह भी वह मूल्य हैं जिन्हें हम अपने छात्रों में विकसित करना चाहते हैं पाठ्योतर कक्षाओं के साथ-साथ संसार कौशल और गतिविधियों पर जोर देने का मतलब सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना है हमारे स्कूल के छात्र देश के समझदार और जिम्मेदार नागरिक के रूप में उभरते हैं विवेकानन्द विद्यापीठ विद्यालय एक साधारण स्कूल से अधिक है हम छात्रों को उनकी क्षमता को बढ़ाने वाली कठिन चुनौती पूर्ण यात्राओं पर जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं हम अपने छात्रों व शिक्षकों की क्षमता और ने अटूट विश्वास के साथ-साथ प्रोत्साहित करते हैं विवेकानन्द विद्यापीठ विद्यालय का प्रबंधन और कर्मचारी हमेशा छात्रों के सीखने के अनुभव को रोमांचक और स्पष्ट करने तथा अथक परिश्रम के लिए प्रतिबद्ध है।

Upcoming Events

  • 08
  • Jan

VSAT 2025 EXAM FORM START SOON...

सम्माननीय अभिभावकों एवं प्यारे विद्यार्थियों दरसाल की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय में विवेकानंद स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट VSAT'25 का आयोजन 30 मार्...

  • 01
  • Jul

New session start on 01/07/2025...

विवेकानंद विद्यापीठ पावली शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलाव ला रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए सीखने और जानकारी प्राप्त कर...

See Our Gallery

Let's have a Campus Tour

We provides always our best industrial solution for our clientsand always try to achieve our client's trust and satisfaction.

What People Say

Student and Parents Opinion

Latest News

See All Time Latest News