सम्माननीय अभिभावकों एवं प्यारे विद्यार्थियों दरसाल की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय में विवेकानंद स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट VSAT'25 का आयोजन 30 मार्च 2025, रविवार को किया जाएगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय की वेबसाइट WWW.VVPSCHOOL.COM पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करें और निश्चित छात्रवृत्ति अर्जन का अवसर अवसर पाएँ ।